Bharat Mobility Global Expo 2027 : दिल्ली-NCR में फिर होगा दुनिया का सबसे बड़ा मोबिलिटी शो

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2027 के तीसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 4 से 9 फरवरी 2027 तक दिल्ली-एनसीआर के तीन प्रमुख स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मोबिलिटी इनोवेशन का केंद्र बनाना है, जहां उद्योग, सरकार और टेक्नोलॉजी का संगम होगा।

इस बार क्या होगा खास?

Bharat Mobility Global Expo 2027 अब सिर्फ ऑटोमोबाइल प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा। यह संस्करण मोबिलिटी सेक्टर के हर पहलू को कवर करेगा, जिसमें शामिल हैं :

  • सड़क, रेल, जल, वायु और शहरी-ग्रामीण परिवहन
  • कृषि एवं ग्रामीण मोबिलिटी: ट्रैक्टर, ऑफ-रोड व्हीकल्स और देहाती परिवहन समाधानों पर विशेष फोकस
  • इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का प्रदर्शन
  • सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा

2025 में हुए 239 नए प्रॉडक्ट लॉन्च की तुलना में इस बार और भी अधिक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी अनावरण की उम्मीद है।

कहां होगा आयोजन?

एक्सपो का आयोजन तीन प्रमुख वेन्यूज़ पर किया जाएगा:

  1. भारत मंडपम, प्रगति मैदान (नई दिल्ली)
  2. यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका
  3. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा

यह वही वेन्यू हैं जहां 2025 का सफल आयोजन हुआ था, और अब 2027 में और अधिक बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारी है।

कौन कर रहा है आयोजन?

इस विशाल आयोजन की अगुवाई इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (EEPC) कर रही है। उन्हें सहयोग मिल रहा है:

  • SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers)
  • ACMA (Automotive Component Manufacturers Association)
  • ATMA (Automotive Tyre Manufacturers’ Association)
  • NASSCOM
  • CII (Confederation of Indian Industry)

सभी मिलकर भारत को वैश्विक मोबिलिटी नवाचार का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

क्या है मकसद?

Bharat Mobility Global Expo 2027 का मूल उद्देश्य है:

  • इनोवेशन को बढ़ावा देना
  • इंटरनेशनल कोलैबोरेशन को मजबूत करना
  • ग्लोबल सप्लाई चेन को सशक्त करना
  • और सबसे महत्वपूर्ण – भारत को सस्टेनेबल मोबिलिटी का ग्लोबल लीडर बनाना

ये भी पढ़े – अजब – गजब : सोशल मीडिया का क्रेज पड़ा भारी, स्टंट करते वक्त दलदल में समा गया लड़का Viral Video

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…