
IndvsEng: शुभमन गिल की अगुवाई में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम की बल्लेबाजी यूनिट जमकर अपना दमखम दिखा रही है। इन सब के बीच टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने BCCI द्वारा बनाया गया एक बड़ा नियम तोड़ दिया है। जिसके बाद रविंद्र जडेजा पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। हालाँकि इस नियम को तोड़ने के पीछे रविंद्र जडेजा की कोई बुरी नियत नहीं थी उन्हों ने टीम की भलाई के लिए ही ऐसा किया था।
दरअसल एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा सभी टीम मेंबर के साथ एक बस में न जाकर पहले ही स्टेडियम पहुंच गए। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए एक नियम बनाया था की कोई भी अकेले ट्रेवल न करके बल्कि टीम बस में एक साथ जायेगा। साथ ही इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया था। जब जडेजा ने इस नियम को तोड़ दिया और अकेले स्टेडियम चले गए तो लोग इस ओर देखने लगे की उन्हें बोर्ड से सजा मिलेगी या नहीं। रविंद्र जडेजा ने 89 रनों की शानदार पारी खली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया।
अपनी पारी और पहले जाने की वजह को लेकर रविंद्र जडेजा ने बताया की वो टीम की भलाई को ध्यान में रखकर ही पहले स्टेडियम के लिए रावण हुए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र ने कहा कि गेंद नई होने की वजह से मुझे लगा कि अतिरिक्त बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि यदि मैं नई गेंद को बेहतर तरीके से खेल लेता हूं तो मेरे लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा। मैं ऐसा करने में कामयाब रहा और लंच तक बल्लेबाजी कर सका। जब आप टीम के लिए बल्ले से योगदान देते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे में मैं अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा जिसकी मुझे खुशी है।
अब देखने वाला ये होगा की इसके बाद क्या जडेजा को इसकी सजा मिलेगी या फिर वो टीम मैनेजमेंट से चर्चा कर के ही पहले गए थे।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/