राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि 1970 के दशक में एक फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी ने ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी। यह खुलासा उन्होंने विकीलीक्स की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से किया है।

सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रक्षा सौदों में ‘हस्तक्षेप’ किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 2013 में विकीलीक्स ने इस संबंध में चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

दुबे ने अपने पोस्ट में कहा, “21 अक्टूबर 1975 को एक स्वीडिश डिप्लोमैट ने अमेरिकी सरकार को बताया कि साब-स्कैनिया कंपनी भारत को विगेन फाइटर जेट बेचना चाहती थी, और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस डील में बहुत अधिक दखलंदाजी की थी।”

उन्होंने सवाल किया कि आखिर 2013 में जब यह बातें सामने आईं, तो यूपीए सरकार ने इन खुलासों पर कार्रवाई क्यों नहीं की। इन आरोपों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और इस मामले में आगे की जांच की मांग उठ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें