34 लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप! CBI ने टाटा कॉलेज के चांसलर, स्वास्थ्य मंत्रालय के 8 अधिकारी समेत 34 लोगों पर FIR दर्ज की

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और निजी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 34 व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिनमें मंत्रालय के अधिकारी, NMC के डॉक्टर और बिचौलिये शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने रिश्वत के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में हेरफेर किया है। साथ ही, CBI ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घोटाला एक जटिल जाल का हिस्सा है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, बिचौलिये और निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल हैं। भ्रष्टाचार और नियमों का उल्लंघन कर इन लोगों ने मेडिकल कॉलेजों को अवैध लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

इस सनसनीखेज मामले में कई बड़े नाम भी प्रकाश में आए हैं। इनमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चेयरमैन डी. पी. सिंह, गीतांजलि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल, रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन रवि शंकर जी महाराज और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया शामिल हैं। इन नामों ने इस घोटाले में अपनी भूमिका को लेकर जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।

CBI की इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के इस बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में स्वच्छता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जांच अभी भी जारी है और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…