RPSC-KYC के बिना भर्ती परीक्षाओं के लिए नहीं होंगे आवेदन, जानिए नया नियम

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में आधार/जन आधार नंबर अपडेट करना आवश्यक कर दिया गया है। ई-केवाईसी के बिना आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।

आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन संख्या एफ8(3)/डीओपी/ए-2/2023/04443 पार्ट -2 दिनांक 27 नवंबर 2024 द्वारा जारी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की अनुमति के क्रम में, स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से किसी भी भर्ती में आवेदन करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। इसीलिए आयोग द्वारा 7 जुलाई 2025 से आधार/जन आधार के माध्यम से ओटीआर ई-केवाईसी करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है।

केवाईसी पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भर्ती आवेदन सब्मिट नहीं कर पाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी वर्तमान में चल रही या भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने ओटीआर केवाईसी को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी उम्मीदवारों को भर्ती-संबंधी गतिविधियों के लिए पात्र होने हेतु अपना केवाईसी आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।

वर्तमान में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें से आधार नंबर द्वारा सत्यापित 37 लाख 53 हजार 302 तथा जन आधार के माध्यम से सत्यापित 21 लाख 70 हजार 830 अभ्यर्थी ही हैं। शेष 10 लाख 34 हजार 301 अभ्यर्थियों ने एसएसओ आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया है।

आयोग द्वारा विभिन्न ओटीआर प्रोफाइल की जांच में यह सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक प्रोफाइल विभिन्न एसएसओ आईडी के माध्यम से बनाए हुए हैं। ऐसे में दोहरीकरण को रोकने तथा अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी एसएसओ आईडी द्वारा बनाए गए अपने ओटीआर प्रोफाइल को आधार अथवा जन आधार द्वारा ई-केवाईसी के माध्यम से सत्यापित करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…