फरीदकोट डीएसपी राजनपाल भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्रवाई करते हुए फरीदकोट के डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजनपाल को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत रद्द करने के लिए एक लाख की रिश्वत देने की कोशिश भी की।

पुलिस के अनुसार जब डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी, तब उस शिकायत को सेटल करवाने की कोशिश भी की थी। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये की रिश्वत ऑफर की थी। पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…