आमिर खान का नाम लेकर भाषा विवाद पर फडणवीस के मंत्री बोले- ‘हिम्मत है तो मोहम्मद अली रोड पर जाए..’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस के मंत्री नितेश राणे ने मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल मालिक से मारपीट के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। राणे ने आमिर खान और जावेद अख्तर का उदाहरण देते हुए पूछा, “क्या वे मराठी बोलते हैं?” साथ ही, उन्होंने दिशा सालियान मामले पर कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए।

पिछले दिनों मुंबई में मराठी न बोलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के तथाकथित कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी। इस घटना को लेकर नितेश राणे ने कहा कि राज्य सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। मीडिया से बातचीत में राणे ने कहा, “अगर हिम्मत है तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवाणी जैसे इलाकों में जाकर कहें कि मराठी बोलो। क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो?”

राणे ने आगे कहा, “बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और जावेद अख्तर का नाम लेकर पूछा, क्या वे मराठी बोलते हैं? वहां कोई कुछ नहीं कहता है।” उन्होंने यह भी कहा, “गरीब हिंदुओं को यदि हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है। जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी।”

उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिशा सालयान मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। राणे ने कहा कि यह अच्छा है कि मामला कोर्ट में है, सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, तो जांच से डर क्यों?”

दिशा सालियान मामले पर उन्होंने कहा, “क्या कोई खुद कहेगा कि उसने हत्या की है? दिशा सालियान को न्याय दिलाना है तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।” इसके साथ ही, उन्होंने पुणे दुष्कर्म मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। राणे ने कहा, “जब सरकार का डर अपराधियों में नहीं रहेगा, तो ऐसे ही जघन्य अपराध होते रहेंगे। यदि कार्रवाई समय पर होती, तो शायद आज पुणे में यह शर्मनाक घटना न होती। कानून का भय जरूरी है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…