
मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में गुरुवार की रात फूड पॉइजनिंग की घटना से हड़कंप मच गया। खेत से लाए गए जहरीले मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद देर रात सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
रैकरी गांव की 38 वर्षीय दुआसी देवी ने खेत में उगे मशरूम जैसे दिखने वाले फफूंद को असली मशरूम समझ लिया और उसे तोड़कर घर ले आईं। गुरुवार की शाम उन्होंने उस फफूंद की सब्जी बनाकर परिवार के सदस्यों को परोसी। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही परिवार के सभी पांच सदस्य दुआसी देवी (38), पूर्णिमा (6), बाबी (16), ज्योति (10) और बिमला (18) उल्टी-दस्त और पेट दर्द की चपेट में आ गए। हालत बिगड़ने पर आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बारिश में उगने वाले जहरीले फफूंद से रहें सतर्क
घटना के बाद कृषि विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है। सहायक खंड विकास अधिकारी (कृषि) संतोष कुशवाहा ने बताया कि बरसात के मौसम में खेतों, पुआल या सड़े-गले कचरे के पास जो मशरूम जैसे फफूंद उगते हैं, वे प्रायः जहरीले होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फफूंद छतायुक्त होते हैं और उनके नीचे पीले या काले रंग की परत होती है, जो पहचान का मुख्य लक्षण है। इन्हें हरगिज़ न खाएं।
मरीजों की हालत गंभीर, चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी
सीएचसी राजगढ़ में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अजीत केसरवानी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।