
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के अधिकारी क्लब के सामने, गुरुवार शाम नहर में नहाने उतरा युवक नहर की झाड़ियों में फंस कर डूबने लगा। साथ में मौजूद साथी बच्चों ने नहर में कपड़ा फेंक युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी तेज बहाव में युवक नहर की झाड़ियों में फंस कर डूब गया।

साथ में मौजूद बच्चों ने सड़क पर निकल कर शोर मचाते हुए मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी। शोरगुल सुन, एकत्र ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल ने युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को उतारा, लेकिन कोई सफलता न मिलते देख, स्थानीय पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम को बुला कर देर शाम तक युवक की तलाश जारी रखी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार के भदरुख गांव में, अपने पिता जितेंद्र यादव, मां मन्नू यादव व तीन बहनों के साथ रहने वाला 22 वर्षीय जतिन यादव, गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे, चारबाग स्थित एक होटल में काम कर अपने घर लौटा। उसके बाद, अपने दो किशोर साथियों के साथ, घर से निकला और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के मध्य स्थित ऑफीसर क्लब के सामने दीवार फांद कर नहर किनारे गया। जहां उसके साथी करन और मोहित शौच करने लगे, जबकि जतिन नहाने की बात कह कर नहर में कूद गया।
शौच कर रहे किशोर साथी करन ने जतिन को डूबता देख उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाया। घबराए साथियों ने शोर मचाते हुए मामले की जानकारी जतिन के परिजनों को दी। आग की तरह फैली सूचना से घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।
मौके पर मौजूद समाजसेवी संजीव कुमार मिश्र “फन्टन” ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को दी, तथा अपने कुछ साथियों को नहर में उतार दिया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आशियाना, छत्रपाल सिंह ने युवक की तलाश में कुछ स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारा, और मौके पर फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।