
वृंदावन। प्रसिद्ध भागवताचार्य और आध्यात्मिक संत देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। वृंदावन रोड स्थित प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया है। यह मैसेज गुरुवार को दोपहर करीब 3:25 बजे किसी अज्ञात नंबर से आया। इसमें भेजने वाले ने एक महीने के भीतर ‘उड़ा देने’ जैसी धमकी दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव ने एसएसपी को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की है। धमकी भरा संदेश मिलने से प्रियाकांत जु मंदिर में खलबली मच गई। मंदिर के सचिव ने प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की है।
पूर्व में भी कथा वाचक को ईमेल और फोन काल के माध्यम से अज्ञात फोन नंबर से धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान से भी धमकी भरी कॉल आई थी। कथा वाचक की कार पर भी हमला हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।