यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद । ग्रीष्मकालीन मौसम में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे चार समर स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करेगा जाे मुरादाबाद हाेकर गुजरेंगी। इन गाड़ियों का संचालन 5 जुलाई से 13 जुलाई के मध्य किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 05317/05318 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अनारक्षित स्पेशल और 05062/05061 टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर स्पेशल चलेगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05317 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल 5 और 12 जुलाई को छपरा से चलेगी। दोनों ट्रेन दो-दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 05318 आनंद विहार टर्मिनल- छपरा अनारक्षित स्पेशल 6 और 13 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। 05317 छपरा से शाम 7ः45 पर चलेगी जो सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12ः30 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05318 आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 3 बजे चलेगी और उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे छपरा पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर अछनेरा स्पेशल 3 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को टनकपुर से और ट्रेन संख्या 05061 अछनेरा टनकपुर स्पेशल 3 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर अजमेर टनकपुर स्पेशल टनकपुर से सुबह 4ः35 पर चलेगी जो दोपहर 12ः30 पर अछनेरा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05061 अछनेरा टनकपुर स्पेशल अछनेरा से दोपहर 3ः50 पर चलेगी जो उसी दिन रात्रि 11ः35 पर टनकपुर पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…