
पुलिस जांच में जुटी, परिजन बोले- जब तक नहीं मिलेगा इंसाफ, नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
लखीमपुर खीरी के थाना निघासन झण्डी चौकी क्षेत्र के रघुवरनगर( जुम्मन पुरवा)गांव में शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 11 वर्षीय मासूम पप्पू का शव गांव के बाहर एक केले के खेत में संदिग्ध हालात में बबूल के पेड़ से लटका मिला। मासूम की मौत की खबर से जहां परिजन बिलख पड़े, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल फैल गया है।
मृतक की पहचान पप्पू (11), पुत्र जमुना निवासी रघुवरनगर के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक पप्पू गुरुवार को दोपहर में घास काटने के लिए खेत की ओर गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन चलती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर शाम को गांव के एक व्यक्ति ने केले के खेत में उसका शव पेड़ से लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को पेड़ से नीचे उतारने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि किसी साजिश के तहत मासूम की हत्या की गई है। मृतक के शरीर पर संदिग्ध निशान भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) निघासन महक शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया जा जा रहा है परिजन मानने को तैयार नहीं है शव अभी पेड़ से लटका हुआ है
हालांकि परिजनों ने साफ कह दिया है कि जब तक हत्या की पूरी सच्चाई सामने नहीं आएगी और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
सीओ निघासन महक शर्मा ने बताया, “घटना बेहद संवेदनशील है। हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों से लगातार संवाद बना हुआ है।”