
- श्रद्धालुओं ने प्राप्त किए दिव्य दर्शन, आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत हुआ क्षेत्र
Prayagraj: गुरुवार सायंकाल जब पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयाण कर रहे थे, उस समय शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक दिव्य और ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, क्षेत्रवासी, श्रद्धालु और संतजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और भव्य स्वागत कर पूज्य शंकराचार्य जी के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।पूरे स्टेशन परिसर में अध्यात्म और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त था। भक्तों ने शंकराचार्य जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जिनमें प्रमुख रूप से विभवनाथ भारती (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा यमुनापार),संतोष त्रिपाठी (जिला उपाध्यक्ष),मसुरियादीन वर्मा, कृष्ण प्रसाद मिश्रा, रोहित केसरवानी, सोमनाथ वर्मा, दीपक केसरवानी, राम जतन बंसल, शिवम् पत्रकार, सर्वेश भारती, प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र, अशोक त्रिपाठी, उत्तम सिंह, एल.एन. वर्मा,संदीप सिंह, प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार, सुमेश कुमार शुक्ल,मनीशंकर दुबे, बालेंद्र पाण्डेय, राजेश कुमार गोस्वामी, पंकज मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, विनीत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/