Maharajganj: कोल्हुई से लापता दोनो छात्राएं बरामद, पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

Maharajganj: उपनगर कोल्हुई से पांच दिन पूर्व गायब दो छात्राओं को कोल्हुई पुलिस बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दी ।बरामद छात्राएं स्थानीय कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करती हैं। दोनो छात्राएं कुछ दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। हालांकि कोल्हुई पुलिस ने दोनों छात्राओं को बरामद कर लिया और उन्होंने बताया कि वे अपनी मर्जी से घूमने गई थीं, न कि किसी अनहोनी का शिकार हुई है।

रहस्यमय परिस्थितियों में गायब दोनों छात्राएं सहेलियां हैं।जो पांच दिन पूर्व गायब हो गई थी। छात्राओं के लापता होने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी थी जिसके बाद परिवारों में घबराहट का माहौल बन गया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि छात्राएं एक दूसरे की काफी प्रिय सहेलियां हैं जो घूमने के लिए निकली थीं। उनका लापता होना किसी अपराध से जुड़ा नहीं था।लापता छात्राओं में से एक कोतवाली सोनौली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जबकि दूसरी छात्रा कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी सहेली के साथ घूमने जाने का प्लान बना चुकी थीं और इसी वजह से उनके परिजनों को उनकी अचानक गुमशुदगी से चिंता हो गई थी।जबकि कोल्हुई पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर बरामद कर लिया। पुलिस ने पुष्टि की कि छात्राओं का लापता होना किसी आपराधिक घटना का परिणाम नहीं था और अंततः दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करते हुए बरामद करने के लिए लगी हुई थी । इस दौरान दोनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग