
Hardoi: अतरौली थाना क्षेत्र के गांव जुगराजपुर में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला, मृतक के ससुर की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रामकिशोर 35 पुत्र छोटेलाल निवासी जुगराजपुर दिल्ली के काली मंदिर पर प्रसाद बेचने का काम करता था व 12 जून को अपने घर आया था।जुगराजपुर गांव के उत्तर दिशा मे शिवबालक के आम के बाग में तौलिया से उसका शव लटका मिला। मृतक की बेटी मानसी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि 12 जून को पिता रामकिशोर दिल्ली से घर वापस आये थे। आरोप लगाया कि गांव के ही कल्लू अपने साथियों के साथ बुधवार की शाम तीन बजे पिता को बुलाकर ले गये थे।
रंजिशन कल्लू अपने साथियों के साथ रामकिशोर को मारपीट कर शव को आम के पेड़ से मोटी तौलिया से लटका दिया। मृतक की पत्नी पुनीता की आठ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। मृतक के एक बेटा अरूण 11 व एक बेटी 15 वर्ष है जिनके सिर से मां का बचपन में और पिता का अब साया उठ गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि मृतक के ससुर मिट्ठू कश्यप निवासी महेशपुर थाना सदना सीतापुर की सूचना से शव गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/