Bahraich: उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनसी क्लिनिक आयोजित, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई ट्रिपल-ए बैठक

  • आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम ने मिलकर तैयार की कार्य योजना

Bahraich: जनपद के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को एएनसी (एंटीनेटल केयर) क्लिनिक का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, आयरन-कैल्शियम सप्लीमेंट और परामर्श सेवाएं दी गईं। इसके साथ ही ट्रिपल-ए बैठकों का भी आयोजन किया गया, इस दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों की पहचान की गई और उनके समाधान के लिए सामूहिक रणनीति तैयार की गई।

बैठकों में तीनों अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और कार्ययोजना बनाई, ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावी ढंग से पहुँच सकें। मोतीपुर सीएचसी के बीसीपीएम अजय यादव ने बताया कि ट्रिपल-ए बैठकों में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों के साथ-साथ ‘डायरिया रोको अभियान’ के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस व जिंक वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

मोतीपुर में हुई 379 गर्भवती की जांच

मोतीपुर अधीक्षक डॉ. थानेदार ने बताया कि गुरुवार को एएनसी क्लिनिक का आयोजन 63 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया, जहां 379 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। उन्हें आयरन व कैल्शियम की गोलियां दी गईं, जबकि टीडी (टेटनस-डिप्थीरिया) का टीका भी लगाया गया, जो शिशु को गलघोंटू (डिप्थीरिया) और टेटनस जैसी बीमारियों से सुरक्षा देता है।

इसी क्रम में शिवपुर क्षेत्र के 46 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी एएनसी क्लिनिक लगाए गए। बीपीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि इस दौरान 162 गर्भवती महिलाओं की समग्र जांच की गई और उन महिलाओं को सेवाएं दी गईं, जो अब तक किसी कारणवश वंचित रह गई थीं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. नलिन राजा ने कहा कि एएनसी क्लिनिक का उद्देश्य सिर्फ जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि समुचित परामर्श और पोषण समर्थन देकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना भी है।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने कहा- ट्रिपल-ए बैठकें हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ हैं। जब आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम मिलकर योजना बनाती हैं, तो न सिर्फ समस्याएं सामने आती हैं बल्कि व्यावहारिक समाधान भी निकलते हैं। इससे योजनाओं की पहुँच और गुणवत्ता बेहतर होती है।
उन्होंने बताया कि सभी उपकेंद्रों पर प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से एएनसी क्लिनिक आयोजित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी कारणवश सेवाओं से वंचित गर्भवती को समय पर जांच, पोषण और टीकाकरण जैसी आवश्यक सेवाएं प्राप्त हो सकें।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग