Jalaun: मनरेगा भुगतान को लेकर ग्राम प्रधानों ने रामपुरा ब्लॉक प्रमुख पर लगाए गम्भीर आरोप, डीएम से शिकायत

Jalaun: विकास खण्ड रामपुरा में क्षेत्र पंचायत एंव ग्राम पंचायतो के द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये पक्के कामो के भुगतान के लिए फीड की गई विवादास्पद एफटीओ का मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा है। गुरुवार को एकजुट हुए करीब तीन दर्जन ग्राम प्रधानों ने रामपुरा ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।

गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे विकासखंड रामपुरा के लगभग 32 प्रधानों ने जिला अधिकारी कार्यालय उरई पहुंचकर बताया कि वर्ष 2023-2024 एवं वर्ष 2024-2025 के ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए पक्के कामों का भुगतान नहीं हुआ है जबकि क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये काम के हर वर्ष पूरे भुगतान करा दिये जाते है। इस बार भी 93 एफ०टी०ओ० की फीडिंग थी व्यवहारिक रुप से जिस क्रम में एफटीओ फीडिंग थी उसी क्रम से भुगतान लगा दिये जाते लेकिन ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर के इशारे पर फीडिंग डिलीट करवा दी गई एंव क्षेत्र पंचायत के 10 एफटीओ फीड कर दिये गये।

ग्राम प्रधानों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पिछले वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अमृत सरोबर जैसे महत्वपूर्ण योजना के छोटी धनराशि के भुगतान ना करवा कर क्षेत्र पंचायत की बड़ी धनराशि के भुगतान करवाया जाना न्यायोचित नहीं है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए मनरेगा के पक्के काम के बकाया भुगतान हेतु पुरानी फीडिंग बहाल कराने व निष्पक्ष ढंग से एफटीओ फीडिंग के क्रमानुसार भुगतान कराने एवं दबंग ठेकेदार तेज प्रताप सिंह उर्फ निक्की सिंह सेंगर के विरुद्ध कार्यवाही करने की की मांग की है।

इस दौरान मनजीत सिंह प्रधान मजीठ, प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर सौरभ सिंह राजावत ग्राम प्रधान जायघा, रामशंकर पाल मिर्जापुर जागीर, इंद्रजीत सिंह राठौर मानपुरा ,गुड्डी देवी प्रधान धूता, अरविंद सिंह परिहार प्रधान हनुमंतपुरा, प्रदीप कुमार जाजेपुरा, प्रहलाद सिंह प्रधान बाबूपुरा, गीता देवी प्रधान खुशीपुरा सुरई लक्ष्मी देवी, ओमप्रकाश प्रधान रामपुरा देहात, सुनील कुमार प्रधान हमीरपुरा, योगेश कुमार प्रधान हुसेपुरा जागीर, गोलू कुमार जमरेही सानी ,भानु प्रताप सिंह प्रधान उदोतपुरा, प्रभादेवी रज्जन पाल प्रधान मई,नीलम देवी रमेश कुशवाहा प्रधान बहराई, देवेंद्र कुमार प्रधान पचोखरा, सत्येंद्र सिंह प्रधान हिम्मतपुर ,मुकेश शिवहरे, प्रमोद कुमार राठौर गुपलापुर आदि कई ग्राम पंचायतो के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग