
Lucknow: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार पति और बेटे के साथ बेटी की दवाई लेने जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि फैजुल्लागंज निवासी रंजीत गुप्ता बुधवार रात करीब नौ बजे के आसपास पत्नी शिवानी बेटे युवान के साथ बेटी काव्य की दवा लेने जा रहे थे।
मोहिबुल्लापुर रेलवे लाइन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार बाइक सवार महिला की मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पति और बेटा घायल जिनका इलाज जारी मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश जारी।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/