
Gursahaiganj: कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी जेल ने गुरुवार को अनौगी स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही है। डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता गुरुवार को जिला कारागार पहुंचे।
कारागार पर लगे सुरक्षा उपकरण, सी सी टीवी प्रणाली, अग्निशमन यंत्र, वाटर हाइड्रेंट पॉइंट, मुलाकात भवन आदि का निरीक्षण किया। महिला बैरक , पाकशाला , क्वारंटाइन बैरक, बाल बैरक, अस्पताल ,विशेष सुरक्षा बैरक और अन्य बैरकों में बंदियों की परेड का अवलोकन किया । किसी भी बंदी द्वारा कारागार संबंधी कोई शिकायत नहीं की गई।
पाकशाला में भोजन बनते हुए देखा रोटियां सेकी जा रही थी। रोटियों की गुणवत्ता ठीक पायी। शस्त्रागार की सुरक्षा , गौशाला , बंदियों के नियमित व्यायाम, ओपन जिम का सुरक्षित संचालन और रख रखाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि ODOP के अंतर्गत जनपद में इत्र का कारोबार है इसी से संबंधित कार्य जेल में लेमन ग्रास की खेती और चंदन के पेड़ लगाए जाएंगे । डीआईजी ने चंदन का पेड़ लगाकर पौधा रोपण अभियान को आगे बढ़ने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद, प्रभारी कारापाल अनुज भड़ाना , उपकारापाल रामबहल दुबे, श्रीमती उर्मिला सिंह, बद्री प्रसाद, सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/