
Jhansi: गुरसरांय रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी कछियान में गुरुवार को वन महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि स्थानीय लोगों को हरियाली के प्रति जागरूक करना भी था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीकाराम पटेल (ब्लॉक प्रमुख, गुरसरांय) ने पीपल, पाकड़ और बरगद-इन तीनों पवित्र वृक्षों का सामूहिक रोपण कर ‘हरिशंकरी’ का संदेश दिया।
यह परंपरागत त्रिवेणी रोपण भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है, जो पर्यावरण के संतुलन को सहेजने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। नीम, जामुन, सहजन, शीशम, कंजी, आंवला और सागौन जैसे बहुउपयोगी वृक्षों का रोपण कर स्थानीय लोगों ने हरियाली को अपनाने का संदेश दिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम दिवाकर सहित वन विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी — देवेन्द्र सिंह (डिप्टी रेंजर), भागीरथ कुशवाहा, कैलाश नारायण शुक्ला तथा अन्य वनरक्षक मौजूद रहे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, मयंक तिवारी, रवि कुशवाहा, महीपत पाल, जनक सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
हर वर्ष मनाया जाने वाला वन महोत्सव, केवल औपचारिकता नहीं बल्कि धरती माँ के प्रति हमारा दायित्व है। गुरसरांय रेंज के इस आयोजन ने यह दिखा दिया कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो हरियाली की एक मजबूत नींव रखी जा सकती है। यह सिर्फ पौधे नहीं, भविष्य के लिए उम्मीद के बीज हैं। आइए, हम सब भी एक पौधा लगाएं और इस अभियान का हिस्सा बनें।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/