
अंकुर त्यागी
- दैनिक भास्कर की खबरों का असर, स्थलीय जांच के लिए पहुंचे जांच अधिकारी
लखनऊ। आखिरकार हरदोई जिले की ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर में मनरेगा योजना के तहत हुए कथित घोटाले की महीनों से अधर में लटकी जांच शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर लखनऊ द्वारा इस मामले को कई बार प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। गुरूवार को भौतिक निरीक्षण के लिए उपायुक्त ग्राम्य विकास प्रियंवदा यादव को जांच अधिकारी नियुक्त कर मौके पर भेजा गया। उन्होंने विकास खंड हरियावां की टीम के साथ मिलकर स्थलीय जांच की। इससे पहले जिन अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी दी गई, वो किसी न किसी बहाने मैदान छोड़कर जांच से अपने को दूर कर लिया था।

बता दें कि वर्ष 2021-22 से 2024-25 के बीच एक ही कार्य को कई बार अलग-अलग नामों से दिखाकर 50 से 70 लाख रुपये तक की अनियमितता की शिकायत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की गई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्राम्य विकास विभाग ने संयुक्त आयुक्त मनरेगा संत कुमार को जांच सौंपी थी, लेकिन उनके तबादले के बाद जांच की प्रक्रिया ठप हो गई थी।
इसके बाद जब दैनिक भास्कर ने इस घोटाले की रिपोर्ट ग्राम्य विकास आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी के समक्ष प्रस्तुत की, तो उन्होंने 2 जून को सहायक आयुक्त सरिता सिंह को नया जांच अधिकारी नियुक्त किया और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। लेकिन 19 जून को जब सरिता सिंह को हरदोई जाकर स्थल निरीक्षण करना था, उसी दिन उन्हें पद से हटा दिया गया और प्रियंवदा यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था ।
सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक और महिला मेट की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। लगातार जांच अधिकारियों को बदले जाने और रिपोर्ट में देरी के चलते अब तक जांच की पारदर्शिता पर सवाल उठते रहे हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही थी कि कहीं यह मामला लीपापोती की भेंट न चढ़ जाए।
अब सभी की निगाहें जांच अधिकारी उपयुक्त ग्राम्य विकास प्रियंवदा यादव की स्थलीय जांच और उसकी रिपोर्ट पर टिकी हैं। देखना होगा कि क्या यह जांच वाकई सच्चाई को उजागर कर पाएगी या फिर यह भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी। जांच अधिकारी प्रियंवदा यादव ने स्पष्ट किया है कि जनता की मांग के नाम पर नियमों के खिलाफ किए गए कार्यों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी कार्यों की फाइलों और भुगतान से संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाएगी। इन कार्यों की होगी गहनता से जांच : लालपुर तिराहा, चंद्रहास क्षेत्र, मटर के खेत के पास, रामचंद्र और राधेश्याम के खेतों के आसपास।
ये भी पढ़े – मथुरा मुड़िया पूर्णिमा मेला पर चलेंगी 1000 अतिरिक्त बसें : दयाशंकर सिंह