Jalaun: अवैध सम्बन्ध न बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी, छत से कूद गयी थी युवती, पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

Jalaun: जालौन में कुछ शोहदों द्वारा जबरन घर में घुसकर अवैध सम्बन्ध बनाये जाने और इसका विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के का मामला सामने आया है। बदनामी के कारण एक नाबालिग ने छत से कूंदकर जीवन लीला समाप्त करने की भी कोशिश की।

मामला नगर के एक मुहल्ले का है जहां पीड़िता की माँ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1 जुलाई 2025 समय करीब शाम 6.30 बजे शाम की है। जब वह अपनी पुत्रियों के साथ घर पर थी तभी मुहल्ला प्रताप नगर निवासी मुहम्मद इंजमाम राईन व आशिक राईन पुत्रगण अजीज उर्फ मुदे राईन घर मे घुस आए और अश्लील हरकत करते हुए अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाब बनाने लगे।

जब इसका विरोध पुत्रियों ने किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे जिस पर पुत्रियों ने शोहदों को रोका तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। लड़कियों की माँ का कहना था कि मैं और मेरी पुत्रियां मनचलों को जानती भी नहीं है और यह भी नहीं पता कि उनके द्वारा वीडियो कैसे बनाये गए जिस पर नाबालिग पुत्री ने छत से कूंदकर जान देने की भी कोशिश की।

आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और आशिक राईन पर कई आपराधिक मुकद्दमें भी दर्ज हैं। शिकायत कर्ता की तहरीर पर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 154/25 धारा 752/79/333/351(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग