
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने गुरुवार कार्रवाई करते हुए हरियाणा से पचास हजार के इनामिया तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज शैलेश प्रताप सिंह की देखरेख में गैंगस्टर एक्ट और इनामिया बदमाश की तलाश में टीमे हरियाणा राज्य में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने खबर सुनाई की तस्कर जनपद झज्जर में मौजूद जिसके मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मनीष पुत्र जगवीर को गिरफ्तार कर साथ ले आई। पूछताछ में उसने बोला कि उसका शराब और मादक पर्दाथ की तस्करी का बड़ा गिरोह है, जो प्रदेश से लेकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करता है। पकड़े गए शातिर को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।