मथुरा मुड़िया पूर्णिमा मेला पर चलेंगी 1000 अतिरिक्त बसें : दयाशंकर सिंह

लखनऊ। मथुरा में शुरू हो रहे हैं मुड़िया पूर्णिमा मेला पर इस क्षेत्र में 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि आगरा क्षेत्र से 250 बसें,अलीगढ़ क्षेत्र से 150 बसें,गाजियाबाद क्षेत्र से 150 बसें, मेरठ क्षेत्र से 100 बसें,इटावा क्षेत्र से 150 बसें, मुरादाबाद क्षेत्र से 100 बसें एवं बरेली क्षेत्र से 100 बसों सहित कुल आवंटित 1000 बसों का संचालन किया जाएगा। 4 जुलाई से 11 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेला मनाया जाना है। मेले में 10 जुलाई को मुख्य पर्व मनाया जाना है। संपूर्ण मेला 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर के अधिकारी होंगे। बसों के आवागमनों से संबंधित सूचनाएं एलइडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित करने के साथ ही कंट्रोल रूम जो 24 घंटे कार्य करेगा,जनता की सेवा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसें भूतेश्वर बस स्टेशन एवं मालगोदाम स्थित रेलवे गेट नं 2 से संचालित की जायेंगी। गोवर्धन जाने का मार्ग गोवर्धन चौराहा अड़ींग होकर होगा और वापसी का मार्ग गोवर्धन सोंख मंडी, नरहौली चौराहा धौलीप्याऊ होकर होगा। मथुरा गोवर्धन जाने और गोवर्धन मथुरा वापस आने का समान किराया 50रुपये रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग