Maharajganj: तस्‍वीर पुरानी काम नया, बारिश के बीच पोर्टल पर लग रही मनरेगा श्रमिकों हाज़िरी 

Maharajganj: पिछले एक हफ्ते से रुक-रुककर बारिश हो रही है, लेकिन पनियरा ब्लाक के अनंतपुर ,गोनहा, रामपुर, मिठौरा, चुनवटिया,सोहरौना तिवारी,सहित एकत्तीस ग्राम पंचायत में मनरेगा के काम की रफ्तार बढ़ गई है। मनरेगा पोर्टल पर फर्जी हाज़िरी अपलोड हो रहे फोटो देखकर बारिश की बूंदों को तलाशना मुश्किल है लागातार बरसात के बीच मनरेगा के कार्य स्थलों श्रमिको को मनरेगा कार्य देखा कर कहीं नाले की सफाई व चकरोड का कार्य चल रहा है। इसका प्रमाण मजदूरों की उपस्थिति पोर्टल पर देखने को मिल जाएगा।

हकीकत यह है कि मस्टरोल निकाल कर बड़े पैमाने पर मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर खुलेआम धांधली की जा रही है। खास बात तो यह है कि मनरेगा का कार्य जिले के सभी ब्लॉकों में चल रहा है। मनरेगा पोर्टल पर बरसात के दिनों में प्रतिदिन फोटो अपलोड कर मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जा रही है।

सरकार करोड़ों का बजट दे रही है। मगर अधिकारियों के उदासीनता के कारण जिम्मेदारों द्वारा मनरेगा के कार्यो में सरकारी धनराशि का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। मगर इस पोर्टल पर जिम्मेदारों के लिए न तो बरसात की फिक्र है और न ही धूप और जाड़े की। जब चाहते हैं मस्टरोल निकाल कर पुरानी फोटो अपलोड करके सरकारी धन का जमकर बंदरबांट कर ले रहे हैं। जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी इस पूरे प्रकरण से अनजान बने हुए हैं।इस सम्बन्ध में एपीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग