Maharajganj: स्कूलों के विलय पर भड़कीं कांग्रेस, विरोध प्रदर्शन

  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा

Maharajganj: प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विलय नीति पर कड़ा विरोध जताते हुए कांग्रेसियो ने नारेबाजी और विरोध जताया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। सरकार की यूपी में पांच हजार विद्यालयों के विलय के निर्णय पर गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध का ऐलान किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने आह्वान किया। इसी क्रम में महराजगंज में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकजुट हुए और कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध जताते हुए नारेबाजी की।उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर जनपद महाराजगंज में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

ज्ञापन में कहा गया है यहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में 5000 विद्यालयों को बंद करने की साजिश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ से शराब की दुकान खोली जा रही है भाजपा सरकार पढ़ाई बंद कर आम आदमी को शराबी बनाना चाहती है इसके विरोध में आज जनपद मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा जनपद के कोऑर्डिनेटर जयदीप तिवारी आलोक प्रसाद,झिनूकू चौधरी मीडिया अध्यक्ष जयप्रकाश लाल जिला प्रवक्ता गोपाल शाही, राजू कुमार गुप्ता सुरेश साहनी विधि नारायण जयंती प्रसाद मौर्य हृदय नारायण पांडे चंदन कुमार रमेश कपिल देव शुक्ला अम्बरीष शाही डॉ राम नारायण चौरसिया अनवर अली रंजन पांडे बिंदु मौर्य सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग