फिरोजपुर में भीषण सड़क हादसा : महिला अधिकारी समेत दो की मौत, बस-कार में भीषण टक्कर

फिरोजपुर, पंजाब : पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला रेलवे अधिकारी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फिरोजपुर-जीरा रोड पर गांव डूमनी वाला के समीप हुआ, जब एक निजी बस और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में महिला अधिकारी की मौके पर मौत

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान कमलाक्षी के रूप में हुई है, जो अमृतसर रेलवे गुड्स विभाग में सीनियर बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत थीं। वह निजी वाहन से फिरोजपुर रेल डिवीजन कार्यालय के कार्य के लिए अमृतसर से निकली थीं। लेकिन जैसे ही उनकी कार डूमनी वाला गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

भयानक टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर एक सफेदा के पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में बैठे कुछ यात्री भी घायल हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, एक मृतक की पहचान शेष

घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, अमृतसर रेलवे विभाग के अधिकारी पहचान की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचे। दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

शोक में रेलवे विभाग

कमलाक्षी की मौत की खबर से अमृतसर रेलवे विभाग में शोक की लहर है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि वह एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी थीं। उनके सहकर्मी और परिवारजन इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग