
Basti: आशा संगिनी की नियुक्ति में चयन प्रक्रिया को दरकिनार कर गोपनीय ढंग से की गई नियुक्ति को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश पांडेय ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर शिकायत किया है।
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के रानीपुर दुर्वासा निवासी दिनेश पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के अधीक्षक डा सुशील कुमार ,बी सी पी एम सुजीत सिंह,डी सी पी एम बस्ती दुर्गेश मल्ल ,एवं सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ए के गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है कि निर्धारित चयन प्रक्रिया का बिना पालन किये आशा संगिनी का चयन किया जबकि किसी भी पद के लिए विज्ञापन निकाला जाना चाहिए जिसमें योग्यता, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया का उल्लेख होना चाहिए लेकिन बिना विज्ञापन निकाले गुपचुप तरीके से चयन कर प्रशिक्षण कराने की तैयारी कर रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश पांडेय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर शिकायत करते हुए मांग की है कि नियमों को ताख पर रखकर आशा संगिनी की नियुक्ति को रद्द कर इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के कृत्यों की जांच की जाय।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/