बच्चों से मिलने के बहाने ससुराल पहुंचा था जगदीप, नशे की हालत में खूब लड़ा…सास ससुर की बातों से नाराज होकर चाकू से रेत डाली थी गर्दन

  • पूनम और अपने बीच विवाद के पीछे सास ससुर को मानता था वजह
  • पत्नी सरकारी शिक्षिका शराब का आदी आरोपी, पत्नी ने कहां था पीकर मत आना
  • सास ससुर की बातों से नाराज हो गया था आरोपी जगदीप शादी के हो चुके थे दस साल
  • आरोपी को भेजा गया सलाखों के पीछे दोनों मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग इलाके में एक नशेड़ी दामाद ने बीती रात करीब दो माह से मायके में रूकी पत्नी पूनम को फोन करता है। बोलता है, बच्चों से मिलना शायद पति की मोहब्बत या होनी का होना कहती है, आवों मगर शराब पीकर ना आना शातिर वादा करता है, लेकिन वो तो सास ससुर को ही विवाद की वजह मानता था। जेब में चाकू रखकर ससुराल पहुंचता है। बेड पर लेटे सास ससुर के सामने विवाद शुरू कर दिया बोला मैं परिवार संभाल लूंगा जिस पर अनंत ने जवाब दिया दस सालों से संभाल ही रहे हो इतने में जगदीप के सिर शैतान सवार हो गया अपने हाथों से ससुर अनंत का मुंह दबाकर बेग से चाकू निकालकर गर्दन रेत डाली बीच में आई सास आशा देवी को भी नहीं छोड़ा दोनों खून से लथपथ मौके पर ही हमेशा के लिए खामोश हो गए या सब पूनम के सामने हो रहा था।

वो चीखी चिल्लाई आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ाकर आए जगदीप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को गुरुवार सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग