
Maharajganj: ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। वृहस्पतिवार को राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
लेखपाल सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि श्यामदेउरवां में ग्राम सभा की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा हैं। शिकायत की जांच के बाद जब मामला सही पाया गया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की योजना बनाई गई। वृहस्पतिवार को राजस्व विभाग, पुलिस बल और ग्राम सभा के लोगों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर दिवाल को गिरा दिया गया।
लेखपाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/