Prayagraj: विकास खंड करछना में अब हर गांव में विकसित होंगे सूक्ष्म उद्यम

Prayagraj: विकासखंड करछना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विभाग) के अंतर्गत अब हर गांव में छोटे छोटे उद्यम स्थापित कर गांवों में रोजगार का सृजन करने के लिए विभाग द्वारा उद्यम सखी योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत सभी विकासखंडों में इस योजना के अंतर्गत कार्य करने के लिए सूक्ष्म उद्योग सखी पद पर चयन हेतु विकासखंड में आवेदन प्राप्त हुए जिसकी परीक्षा के लिए कई ग्राम पंचायत से महिलाएं शामिल हुई, इसके पश्चात चयन प्रक्रिया के नियमों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को संकुल स्तर पर तैनात कर ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किया जाएगा।

विकास खंड करछना में 3 जुलाई 2025 को सूक्ष्म उद्यम सखी चयन परीक्षा 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र ब्लॉक सभागार में बनाया गया , परीक्षा प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे की अवधि में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा के मार्गदर्शन में परीक्षा का आयोजन हुआ तथा प्रभारी अधिकारी उदयभान ने  जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को आजीविका मिशन के कार्यों संबंधित योजना के लिए नियुक्त किया जाएगा।

जो गांवों में महिला उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता, स्वयं सहायता समूहों का संचालन और स्वरोजगार को लेकर विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करेंगी।परीक्षा की व्यवस्था और संचालन हेतु अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। इसमें परीक्षा प्रभारी के रूप में एडीओ (आई एस बी) उदयभान रहे ,व्यवस्थापक आदित्य तिवारी ब्लॉक मिशन प्रबंधक , संजय चौधरी , धर्मेंद्र यादव रहे तथा कक्ष निरीक्षण हेतु तैनात ग्राम विकास अधिकारी ममता पाण्डेय,गरिमा यादव, ममता पाण्डेय,गरिमा यादव तथा अनिल कुमार रहे। जलज शर्मा,शशिकांत तथा फिरोज , बृजेश सहयोग में रहे।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग