Video : अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक! मंच पर पहुंचा अज्ञात युवक, पुलिसकर्मियों ने रोका

Akhilesh Yadav in Azamgarh : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बुधवार 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अखिलेश यादव आजमगढ़ में अपने दफ्तर और घर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान, उनके मंच के पास एक युवक पहुंच गया, जिसने सुरक्षाकर्मियों की नजरों से बचते हुए सुरक्षा घेरे को तोड़कर मंच के करीब पहुंचने का प्रयास किया। तत्काल पुलिसकर्मियों ने युवक को रोक लिया और उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के बाद इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह घटना प्रशासन की ओर से एक साजिश है ताकि पार्टी के कार्यक्रम को बदनाम किया जा सके। घटना के पांच मिनट बाद सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला।

अखिलेश यादव अपने अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे, जब यह घटना हुई। इस घटना के बाद पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अखिलेश यादव के कार्यक्रम से पहले ही विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने अपने घरों पर काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव इटावा को अपना घर और आजमगढ़ को अपना दिल कहते हैं, लेकिन यह सब महज दिखावा है।

बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें सपा के पास हैं और दो सांसद भी इस क्षेत्र से हैं। यहां का राजनीतिक माहौल अभी भी सपा के समर्थन में है, लेकिन विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग