
Prayagraj: करछना तहसील अंतर्गत ब्लॉक चाका अंतर्गत ग्राम सभा बोंगी में पिछले 11 वर्षों से मुख्य मार्ग न बनने पर बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ और जल भराव के कारण ग्रामीणों को परेशानी होने पर ग्रामीणों ने सड़क के रास्ते को बांस बल्ली गाड़कर बंद कर दिया बता दें की पिछले 11 वर्षों से यह सड़क नहीं बन पाई है अधिकारियों की माने तो यह सड़क विभागों के अधिकारों के लेकर के विवादों में चल रही है जिला पंचायत में पहले यह सड़क थी और अब जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि यह सड़क उनके जिला पंचायत में नहीं आती है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी इनकार करते हुए कहा कि यह सड़क उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
ग्रामीणों द्वारा सांसद इलाहाबाद, विधायक करछना ,जिला पंचायत सदस्य चाका ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज ,ब्लॉक प्रमुख चाका, ग्राम प्रधान बोंगी को कई शिकायत पत्र दिए कि इस सड़क को बनाया जाए लेकिन किसी ने भी यह सड़क बनाने की कवायत और पहल नहीं की नतीजा यह रहा कि इस साल मानसून पहले आने से सड़क पर जल भराव हुआ जिससे ग्रामीणों को, स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों के अनुसार हर साल बारिश के मौसम में पानी और कीचड़ भरने से लोग यहां पर फिसल कर गिरते रहते हैं ,पैदल और दो पहिया वाहनों से आना-जाना दुश्वार हो गया है । खबर के लिखने तक ग्रामीणों ने यही कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक मार्ग बंद ही रहेगा और ग्रामीणों ने यह भी चेताया कि अगर सड़क नहीं बनती है तो 2026 में आने वाले पंचायती चुनावों का वह बहिष्कार करेंगे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/