
- फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को ढूंढ रही
Gursahaiganj: कस्बा के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक की गुमटी पर ड्यूटी कर रहे गेटमैन के दो कीमती मोबाइल सुबह 5:00 बजे दो अज्ञात चोर चुरा कर भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई इसके आधार पर पुलिस चोरों को ढूंढ रही है।
कुलदीप कुमार रेलवे में गेटमैन पद पर कार्यरत है। गुरुवार की रात 12:00 से उसकी ड्यूटी पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगी हुई थी। सुबह करीब 5:00 बजे जब वह गुमटी का गेट अंदर से बंद कर रहा था इस दौरान दो अज्ञात चोर घुस आए और दो कीमती मोबाइल जो गुमटी के अंदर रखे थे चुरा कर भागने लगे। कुलदीप की नजर जब चोरों पर पड़ी तो उसने पीछा किया लेकिन चोर काफी आगे निकल गए थे । इसके बाद उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी देखें जिसमें दो चोर मोबाइल चुराकर भागते नजर आए।
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। कुलदीप ने बताया मोबाइल की कीमत चालीस हजार से अधिक की थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/