
Prayagraj: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत विकास खंड शंकरगढ़ में 3 जुलाई 2025 को सूक्ष्म उद्यम सखी चयन परीक्षा 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा ब्लॉक संसाधन केंद्र, शंकरगढ़ में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे की अवधि में सम्पन्न हुई।परीक्षा में कुल 50 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 35 महिलाएं परीक्षा में सम्मिलित हुईं।
इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा, जो गांवों में महिला उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता, स्वयं सहायता समूहों का संचालन और स्वरोजगार को लेकर विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करेंगी।
परीक्षा की व्यवस्था और संचालन हेतु अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। इसमें परीक्षा प्रभारी के रूप में राजेंद्र कुमार मौर्य और शशिकांत पटेल (ग्राम विकास अधिकारी) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कक्ष निरीक्षण हेतु तैनात ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सिंह, बलवंत सिंह, अमरेश सिंह, अतुल रंजन और राजेश सेन सहयोग में रहे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/