Haridwar : पूर्व सैनिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार : एक पूर्व सैनिक ने स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर लगी रही। मामला रूड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कालाेनी का है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, करीब कुलदीप त्यागी उम्र 40 वर्ष पुत्र ओमकार सिविल लाइंस कोतवाली के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने घर में रखी रायफल की नली को अपनी गर्दन के पास रखा और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

कुलदीप त्यागी का शव लहुलुहान हालत में कमरे के अंदर पड़ा था। सूचना मिलने के बाद उनके परिचितों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि मृतक कुलदीप त्यागी ने कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस ले लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व सैनिक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर आई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग