भारत ने बता दिया कौन होगा अगला दलाई लामा, चीन के दावे को दी चुनौती

Who is Dalai Lama : भारत सरकार ने चीन को स्पष्ट रूप से जवाब देते हुए कहा है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन केवल और केवल दलाई लामा और उनकी परंपरा के अनुसार ही किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह बात कही है कि चीन का दावा कि उत्तराधिकारी उसकी मंजूरी से मान्य होगा, पूरी तरह से निराधार और अस्वीकार्य है।

रिजिजू ने कहा कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी तय करने का अधिकार सिर्फ दलाई लामा और उनकी परंपरा को है। इसके अलावा कोई भी अन्य संस्था या देश इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत इस मामले में पूरी तरह से अपने रुख पर कायम रहेगा और किसी बाहरी दावों को स्वीकार नहीं करेगा।

इस बीच, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी अपने उत्तराधिकारी के संदर्भ में अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान ‘गदेन फोड्रांग ट्रस्ट’ ही उनके भविष्य के पुनर्जन्म को मान्यता देने वाला एकमात्र आधिकारिक निकाय है। यह बयान तब आया है जब चीन ने उनके उत्तराधिकारी योजना को खारिज कर दिया है।

दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर 6 जुलाई को धर्मशाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उनके अनुयायी और समर्थक भाग लेंगे, जबकि चीन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग