लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.

  • फर्जी दस्तावेजों से कब्जा कर रजिस्ट्री कराई, जांच में सामने आए कई नाम

लखनऊ। एलडीए की जानकीपुरम योजना की कीमती जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा करने का मामला सामने आया है। अवर वर्ग अभियंता अब्दुल शमी की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

जानकीपुरम योजना के सेक्टर-एच में एलडीए ने निरालानगर निवासी मीनू जोशी को प्लॉट आवंटित किया था। बाद में उन्हें दूसरी जगह जमीन दी गई, लेकिन उससे जुड़े दस्तावेज खो गए। वर्ष 2024 में एलडीए ने दोबारा दस्तावेज जारी कर 28 मई 2025 को रजिस्ट्री करा दी।

26 जून को जब एलडीए की टीम कब्जा दिलाने पहुंची, तो वहां वजीरगंज निवासी अभिषेक वर्मा ने जमीन पर अपना कब्जा बताया। अभिषेक ने बीकेटी निवासी अनुज कुमार सिंह द्वारा अपने नाम कराई गई रजिस्ट्री दिखाई, जो जांच में फर्जी निकली।

तफ्तीश में सामने आया कि यह पूरी साजिश प्रतापगढ़ निवासी श्याम किशोर के माध्यम से रची गई थी। अभिषेक ने श्याम के जरिये जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। इसमें वजीरगंज के हरिकेश सिंह, बीकेटी के हरिकेश सिंह और मामपुर बाना के अनुज सिंह गवाह बने थे।

एलडीए की शिकायत में विकासनगर सेक्टर-8 के मनोज सिंह, बाराबंकी के गोविंद साहू और प्रतापगढ़ के रमेश कुमार सेनी को भी इस ठगी का हिस्सा बताया गया है।

वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। एलडीए की टीम भी अलग से आंतरिक जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग