सोलंग वैली में भारी बारिश और मलबा गिरने से हाईवे बंद

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के समीप स्थित सोलंग वैली में बुधवार बीती रात हुई भारी बारिश के चलते भारी मलबा आने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। घटना रात के समय उस समय हुई जब क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ गया और नाले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

तेज बहाव के साथ आए मलबे ने सोलंग वैली से पहले स्थित ‘फर्स्ट स्नो गैलरी’ क्षेत्र को प्रभावित किया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मार्ग बंद होने से पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत्त शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक मार्ग रोहतांग पास से शुरू करवाया है।

वहीं, जिला प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से संपर्क कर मलबा हटाने और मार्ग बहाल करने का कार्य तुरंत शुरू करवाया है। संबंधित विभाग मौके पर जुटे हुए हैं और मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़े – Haridwar : नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपित नईम गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग