
Ghar Vapsi In Lucknow : देश में धर्मांतरण और गजवा-ए-हिंद के नाम पर हो रहे मतांतरण के मामलों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सिलसिले में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बड़ा कदम उठाते हुए, गुरुवार को 15 लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई है। इन व्यक्तियों का घर वापसी के बाद गोमती नगर के डिगडिगा गांव के शिव भोला मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुद्धि संस्कार भी किया गया।
परिषद ने अपने बैनर तले हिंदू धर्म में वापसी कराई जाने वाली इन गतिविधियों के साथ-साथ गजवा-ए-हिंद के कथित सरगना छांगुर पीर, मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल माबूद रजा उर्फ आकिब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में करीब दस हजार हिंदुओं को मुसलमान बनाया जा चुका है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ के केस दर्ज करने के बाद भी इन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होना चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कठोर कदम उठाने की मांग की है। परिषद ने यह भी उल्लेख किया कि गजवा-ए-हिंद से जुड़े ये लोग अपने पैर तेजी से उत्तर प्रदेश में पसार रहे हैं, और यह खतरा पूरे देश के लिए है।
एक पीड़ित ने नाम न छिपाने की शर्त पर बताया कि वह गजवा-ए-हिंद के प्रभावित लोगों के बीच से है। उसने कहा कि इस संगठन का मुख्य मकसद हिंदुओं के मतांतरण का खेल चलाना है, जिसमें पैसे और प्रलोभनों का इस्तेमाल किया जाता है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से इन मामलों में सख्त कार्रवाई की अपील की है।