
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे पूरे देश के लिए सम्मान की बात बताई।
गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। यह पूरे देश के लिए बहुत सम्मान की बात है। यह सम्मान हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, हमारी सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और भारत एवं घाना के बीच स्थायी ऐतिहासिक संबंधों का जश्न है।
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत घाना से हुई है। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे संबंधित देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें आपसी सहयोग, विकास के मुद्दे और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। यात्रा की रूपरेखा इस तरह से तैयार की गई है कि ‘ग्लोबल साउथ’ को लेकर भारत की रणनीति को और अधिक सशक्त किया जा सके।