
महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ है। घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई, जिसमें अज्ञात आरोपी ने कुरियर डिलीवरी का बहाना बनाकर युवती के घर में प्रवेश किया और उसके साथ हैवानियत की।
पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है और उस वक्त अपने अपार्टमेंट में अकेली थी, क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था। आरोपी ने कुरियर डिलीवरी एजेंट का वेश धरा था। उसने घर में घुसने के लिए हस्ताक्षर के लिए पेन मांगने का झांसा दिया। जैसे ही युवती ने उसे पेन दिया, आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी ने युवती का मोबाइल फोन लेकर उसकी एक सेल्फी ले ली। इसके साथ ही उसने धमकी भरा मैसेज भी छोड़ा, जिसमें कहा कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। यह भयावह धमकी युवती पर रूप से भारी पड़ गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के साक्ष्यों की जांच की जा रही है। साथ ही, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।