
बरेली में पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और लापरवाही का मामला सामने आया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित पांच सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही, इन सभी के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही रणधीर सिंह 3 मई 2025 से गायब हैं। यह जानकारी तब मिली जब उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, डायल 112 पर तैनात सिपाही सावन कुमार छुट्टी पर गए थे, और उन्हें 27 मई को वापस आना था, लेकिन वह अबतक नहीं लौटे हैं। इसके अलावा, अन्य सिपाही जिनमें अमित कुमार, सूरज कुमार और भमौरा थाने के अमित कुमार भी शामिल हैं, लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने इन सभी पदाधिकारियों को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में तुरंत निलंबित कर दिया है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इन सभी सिपाहियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि पुलिस महकमे की प्रतिष्ठा और कार्यप्रणाली में सुधार हो सके।