Starlink की भारत में एंट्री जल्द, एलन मस्क की कंपनी को IN-SPACe से हरी झंडी का इंतजार

भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का रास्ता अब लगभग साफ हो चुका है। एलन मस्क की कंपनी SpaceX की Starlink भारत में अपनी सर्विस लॉन्च करने के बेहद करीब है। सरकार की ओर से अधिकतर मंजूरियां मिल चुकी हैं और अब केवल IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) की अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।

सरकार से मिल चुकी है हरी झंडी

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पुष्टि की कि सरकार की ओर से Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को भारत में शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। कंपनी अब केवल IN-SPACe से अंतिम अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रही है।

IN-SPACe से मिलना है अंतिम अप्रूवल

IN-SPACe, जिसे भारत सरकार ने 2020 में स्थापित किया था, भारत में सैटेलाइट से जुड़ी सभी सेवाओं का रेगुलेटर है। इसने Starlink को पहले ही लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है और इसका ड्राफ्ट तैयार है। जैसे ही दोनों पक्षों के बीच जरूरी डॉक्यूमेंट साइन होंगे, Starlink को भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल जाएगी।

दुनिया के 105 देशों में मौजूदगी

Starlink इस समय 6,750 लोअर अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स के जरिए दुनिया के 105 से ज्यादा देशों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा दे रहा है। भारत से पहले यह सेवा भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में शुरू हो चुकी है।

भारत में बन रहे हैं बेस स्टेशन

SpaceX की Starlink भारत में अपने बेस स्टेशन स्थापित करने में जुटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में अगले दो महीनों के भीतर अपनी सेवा शुरू कर सकती है। इसकी तैयारी ज़ोरों पर है और लाइसेंसिंग से जुड़ी सभी ज़रूरतों को पूरा कर लिया गया है। IN-SPACe के चेयरमैन पवन गोयनका ने भी इस बात की पुष्टि की है।

कितनी होगी कीमत?

भारत में Starlink की सेवा को अफोर्डेबल बनाने की बात सरकार ने साफ तौर पर कही है। फिलहाल भूटान और बांग्लादेश में इस सेवा के लिए:

  • मासिक शुल्क: लगभग ₹3,300
  • वन-टाइम इक्विपमेंट खर्च: करीब ₹30,000

भारत में भी इसी तरह के मूल्य मॉडल की उम्मीद की जा रही है, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग