
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना गोला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की सक्रियता लगातार बनी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को थाना गोला पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुहल्ला मुन्नूगंज निवासी अमान पुत्र अब्दुल मतीन (उम्र करीब 19 वर्ष) को क्षेत्र में शांति भंग करने की नीयत से गतिविधियां करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने युवक को मौके पर ही हिरासत में लेकर कारण गिरफ्तारी से अवगत कराया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126, 135 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में महिला उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा और कांस्टेबल सानू अहमद की अहम भूमिका रही। दोनों अधिकारियों ने संयम और तत्परता से कार्रवाई को अंजाम देते हुए अभियुक्त को थाना लाकर कानूनी कार्यवाही पूरी की।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र की शांति व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि कोई व्यक्ति समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।