
बीकेटी/ लखनऊ। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर की देखरेख व प्रबंधक योगी रोहित नाथ से मंगलवार शाम को मंदिर पर कब्जा करने के नीयत से कुछ लोगों ने मंदिर में घुस कर पुजारी पर हमला कर लाठी डंडों ईंट व लोहे की राड से मारा पीटा विरोध करने पर मंदिर में भी तोड़फोड़ की जिस हमले में पुजारी का सर फट गया।
वहीं, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुजारी योगी रोहित नाथ का आरोप है कि बीकेटी के इंदौराबाग मोड़ के पास में योगी महासभा का हनुमान जी का पुराना मंदिर है। रामपुर निवासी कालीचरन ,अंशुमान सिंह मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
इन्हीं के सहयोगी आनंद रावत ,अमरदीप, रमादेवी, शिवानंद शुक्ला, निवासी मामपुर बाना व अन्य लोगों ने लाठी डंडा ईंट राड से हमला कर दान पात्र से पैसे लूटने का प्रयास किया। इस मामले में कालीचरन, अंशुमान सिंह, आनंद रावत अमरदीप सिंह, रमादेवी, शिवानंद शुक्ला, शिवनाथ शुक्ला सहित 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।