
लखनऊ। आलमबाग के घड़ी कनोरा स्थित विजयनगर इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दामाद ने आफ के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल आनंद राम (75) और उनकी पत्नी आशा देवी (72) की ताबड़तोड़ चाकू से वारकर हत्या कर दी। आपसी मनमुटाव के चलते पत्नी मायके में रह रही थी। गुस्से में आरोपी ने पहले पत्नी को पीटा, फिर सास और ससुर के बीच आ जाने पर चाकू से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
ठीक पुकार सुनकर परिवारवाले और पड़ोसी दौड़े तो आरोपी को घेर कर दबोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव और आलमबाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गृहीत परिवार के मुताबिक, आरपीएफ से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल आनंद राम अपने परिवार के साथ गढ़ी कनौरा में रहते थे। उनका परिवार में दो बेटे-रोहन और सूरज, और बेटियों में से एक बेटी कंचन जम्मू में रहती है, जबकि दूसरी बेटी पूनम का विवाह करीब 10 साल पहले निशातगंज के जगदीप से हुआ था। पूनम रायबरेली में सरकारी टीचर हैं, जबकि उनके पति जगदीप कोई काम नहीं करता है।

मनमुटाव के कारण पूनम करीब दो महीने से अपने बेटे सनवीर के साथ मायके में थी। बुधवार रात करीब 9:45 बजे जगदीप ससुराल पहुंचा। उसने पूनम से घर चलने को कहा, पर उसने इंकार कर दिया। इस पर विवाद शुरू हुआ और बात बढ़ने पर जगदीप ने पूनम के मुंह पर मारा। यह देख आनंद राम और आशा देवी ने उसे टोका। इस पर जगदीप ने बैग से चाकू निकाला और आनंद राम के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। आशा देवी ने पकड़ने की कोशिश की तो उसके भी गर्दन पर वार किए गए। कई वार होने से दंपति खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।
शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया और चाकू छीन लिया। तुरंत दोनों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाते हुए पूरी परिवार को शोक में डुबो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है।