एक नहीं दो रिश्ते? सोनम रघुवंशी केस में दो मंगलसूत्रों ने बढ़ाया सस्पेंस

इंदौर:  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है और इसने इस पूरे मामले की गुत्‍थी को फिर से उलझा दिया है. बताया जा रहा है कि राजा की हत्‍या करने वाली उसकी पत्‍नी सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले ने देश को सकते में डाल दिया है. 23 मई को राजा और सोनम के मेघालय के सोहरा में गायब होने की खबरें आई थीं. इसके बाद 2 जून को राजा की लाश मिली थी. फिर कुछ ही दिनों में जब सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर किया तो रोज नई परतें खुलनी शुरू हुईं. 

राजा के भाई विपिन का दावा 

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने नया दावा किया है. विपिन की मानें तो जिस समय मेघालय पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं. इनमें से एक मंगलसूत्र वह है जो उनके परिवार की तरफ से शादी के समय सोनम को दिया गया था. जबकि दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इस बारे में राजा के परिवार को कुछ भी मालूम नहीं है.

राज के नाम का दूसरा मंगलसूत्र  

दो मंगलसूत्र की बात सामने आने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता है जब सोनम, राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी, तब उसने और राज कुशवाहा ने शादी कर ली और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है. सोनम और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में दोनों गायब हो गए थे. राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था. जबकि सोनम ने 9 जून को यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया था. 

सोनम के भाई की नई मांग 

दूसरी ओर अब विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल उठा दिए हैं. आपको बता दें कि जब सोनम ने अपना गुनाह कबूल किया था तो गोविंद ही सबसे पहले राजा के घर गया था. पहले उसका, राजा की मां से लिपट कर रोने वाला वीडियो आया. फिर उसके बाद गोविंद ने राजा के भाई के साथ मीडिया के सामने वादा किया था कि वह खुद सोनम को सजा दिलाएंगे.

विपिन का कहना है कि गोविंद अब मीडिया में कह रहा है कि वह राखी से पहले जाकर सोनम से मिलेगा. साथ ही वह पुलिस पर भरोसा नहीं जता रहा है. विपिन के मुताबिक शुरुआत में गोविंद ने परिवार से कहा था कि वह राजा को इंसाफ दिलाएगा और सोनम को फांसी तक पहुंचाएगा. लेकिन अब वह सोनम के लिए वकील करने की तैयारी में है. विपिन की मानें तो गोविंद ने उनके साथ धोखा किया है और पूरे परिवार की भावनाओं से खेला है. 

राजा के परिवार ने दिए कौन से गहने 

विपिन के अनुसार पुलिस को सोनम के पास से पांच जोड़ी बिछुड़ी और पायल भी मिली हैं. लेकिन ये गहने भी उनके परिवार की तरफ से नहीं दिए गए थे. उनका कहना है कि ये सोनम के पास या तो पहले से रहे होंगे या फिर किसी और ने दिए होंगे. उनका कहना है कि ये चीजें पुलिस की जांच में मदद कर सकती हैं. विपिन रघुवंशी के अनुसार उन्‍होंने पुलिस को उन सभी गहनों की फोटो सौंप दी है जो शादी के समय उसे दी गई थीं. राजा के परिवार की तरफ से सोनम को रानी हार, छोटा हार, अंगूठी, टीका, चूड़ियां और चेन जैसी ज्वेलरी दी गई थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग