हॉस्टल में हादसा या साजिश : बालकनी से गिरकर MBBS छात्र की मौत से उठे कई सवाल

–लखनऊ के चिकित्सक का इकलौता बेटा था सार्थक

झांसी  । नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह लखनऊ का रहने वाला था। उसके पिता रवि खन्ना डॉक्टर हैं, जबकि मां निधि खन्ना स्कूल चलाती हैं। मंगलवार रात वह लखनऊ से झांसी आया था। कमरे में लाइट न होने के कारण वह हॉस्टल में अपने दोस्त के रूम में सोया था।

बुधवार सुबह 7.45 बजे छात्र सार्थक खन्ना (22) बालकनी में रेलिंग की तरफ गया, जहां संदिग्ध अवस्था में बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सार्थक को मृत घोषित कर दिया। सार्थक खन्ना लखनऊ के निराला नगर का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सार्थक 2022 बैच का स्टूडेंट था। वो पैरामेडिकल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्टल के रूम नंबर 58 में रहता था। दोस्तों ने बताया कि सार्थक खन्ना पढ़ने में बहुत इंटेलिजेंट था। उसने पहली बार में ही नीट एग्जाम क्वालीफाई कर लिया था। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मौका मुआयना किया और उसके दोस्तों से पूरे मामले की जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मयंक सिंह ने बताया- ये बहुत ही दु:खद घटना है। छात्र सार्थक पैरामेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था। वह रूम नंबर 60 की बालकनी से नीचे गिर गया। सुबह करीब 7.45 बजे छात्रों ने देखा तो वो नीचे गिरा हुआ था। तुरंत इमरजेंसी लाया गया। काफी प्रयास के बाद हम लोग उसे बचा नहीं पाए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग