कर्मचारियों की मेहनत से चलती है रेल और हमारे भी घर : डीआरएम

लखनऊ। हमारे रेल कर्मचारी रेल संगठन के आधारभूत स्तम्भ है। आज सफलतापूर्वक रेल विभाग को संचालित करने का श्रेय हमारे सभी रेल कर्मचारियों को जाता है। यह कर्मचारी रेल चलाते है और रेल चलाने के फलस्वरूप हम सभी के घर चलते है। रेलवे के बदलते स्वरूप एवं बहुआयामी कार्यक्षेत्र में प्रगति को देखते हुए कार्यकुशलता तथा मितव्ययता के क्षेत्र में लखनऊ मण्डल ने पूर्वोत्तर रेलवे में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने 69वें रेल सेवा पुरस्कार के अवसर पर लखनऊ मण्डल के 44 कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कृत देते हुए यह उद्गार व्यक्त किये।


मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से मण्डल में अनेक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं जिसमें पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों का योगदान भी जुड़ा हुआ है। हम सभी रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये निरन्तर प्रगति करते हुए कीर्तिमान हासिल करेंगे। लखनऊ मण्डल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 6 स्टेशनों सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकर्णनाथ एवं मैलानी रेलवे स्टेशनों को रेलयात्रियों को समर्पित किया जा चुका है। पुरस्कार वितरण के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इंफ्रा भुवनेश सिंह एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप